ऐ दिल मत रो
सोच के तू ये
हाथ में उसका हाथ नहीं
जो शामिल है हर धड़कन में
वो कब तेरे साथ नहीं
गुमसुम आँखे सूनी सांसे
टूटतू जुडती उम्मीदें
डरता हूँ यूं कैसे कटेगी
उम्र है कोई रात नहीं
तू मेरी खामोशी सुनके
इतनी भी गमगीन न हो
बस दुनिया में जी नहीं लगता
और तो कोई बात नहीं
ऐ दिल मत रो
सोच के तू ये
हाथ में उसका हाथ नहीं
जो शामिल है हर धड़कन में
वो कब तेरे साथ नहीं
http://youtu.be/ZbL2iCZDNhk
सोच के तू ये
हाथ में उसका हाथ नहीं
जो शामिल है हर धड़कन में
वो कब तेरे साथ नहीं
गुमसुम आँखे सूनी सांसे
टूटतू जुडती उम्मीदें
डरता हूँ यूं कैसे कटेगी
उम्र है कोई रात नहीं
तू मेरी खामोशी सुनके
इतनी भी गमगीन न हो
बस दुनिया में जी नहीं लगता
और तो कोई बात नहीं
ऐ दिल मत रो
सोच के तू ये
हाथ में उसका हाथ नहीं
जो शामिल है हर धड़कन में
वो कब तेरे साथ नहीं
http://youtu.be/ZbL2iCZDNhk
No comments:
Post a Comment