ना जाने क्या दिल में अपने कुछ छुपा रहा है कोई
करीब रह कर भी मुझ से दूर जा रहा है कोई
फासले पनप रहे हैं दिलों में इस कदर
तैश में किये गये फैसलों को निभा रहा है कोई
जिदंगी में हंसते हुए चेहरों की ही कीमत होती है..
अश्क आंखों में रख कर मुस्कुरा रहा है कोई
कभी खैरात में मोहब्बत की दौलत नहीं मिलती
फिर क्या सोच कर अपने दिल को बहला रहा है कोई
जिदंगी के सफर में नये रास्ते तलाशते रहो...
उम्मीद के दम पर आज भी जिये जा रहा है कोई
वो भी सितारे हैं जो चमकते हैं इन आँखों में
इन सितारों को अश्क बना कर क्यूं बहा रहा है कोई
'ख्वाहिश' हंसते हुए बच्चे देख कर खुश रहना सीखो
जिदंगी कैसे जीते हैं, तुम्हें समझा रहा है कोई
~~~~~Khwahish~~~~~
करीब रह कर भी मुझ से दूर जा रहा है कोई
फासले पनप रहे हैं दिलों में इस कदर
तैश में किये गये फैसलों को निभा रहा है कोई
जिदंगी में हंसते हुए चेहरों की ही कीमत होती है..
अश्क आंखों में रख कर मुस्कुरा रहा है कोई
कभी खैरात में मोहब्बत की दौलत नहीं मिलती
फिर क्या सोच कर अपने दिल को बहला रहा है कोई
जिदंगी के सफर में नये रास्ते तलाशते रहो...
उम्मीद के दम पर आज भी जिये जा रहा है कोई
वो भी सितारे हैं जो चमकते हैं इन आँखों में
इन सितारों को अश्क बना कर क्यूं बहा रहा है कोई
'ख्वाहिश' हंसते हुए बच्चे देख कर खुश रहना सीखो
जिदंगी कैसे जीते हैं, तुम्हें समझा रहा है कोई
~~~~~Khwahish~~~~~
No comments:
Post a Comment