किसी नजर को तेरा इंतेजार आज भी है।
Kisi Nazar ko tera intezaar aaz bhi hai.
किसी नजर को तेरा इंतेजार आज भी है,
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है,
वो वादियाँ, वो फिजाएं के हम मिले थे जहाँ,
मेरे वफा का वहीं पर मजार आज भी है,
न जाने देख के क्यों उनके ये हुआ अहसास,
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है,
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियां,
वफा की राह में घायल वो प्यार आज भी है,
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता है,
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है।
न पूछ कितने मुहब्बत के जख्म खाएँ हैं,
के जिनको सोचके दिल सोगवार आज भी है,
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियां,
वफा की राह में घायल वो प्यार आज भी है, किसी नजर को तेरा इंतेजार आज भी है,
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है,
I Love U dear, Love U so so much.. Still Waiting for You and will wait forever.
http://youtu.be/iD2sVJuZW6A
Kisi Nazar ko tera intezaar aaz bhi hai.
किसी नजर को तेरा इंतेजार आज भी है,
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है,
वो वादियाँ, वो फिजाएं के हम मिले थे जहाँ,
मेरे वफा का वहीं पर मजार आज भी है,
न जाने देख के क्यों उनके ये हुआ अहसास,
के मेरे दिल पे उन्हें इख्तियार आज भी है,
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियां,
वफा की राह में घायल वो प्यार आज भी है,
यकीं नहीं हैं मगर आज भी ये लगता है,
मेरी तलाश में शायद बहार आज भी है।
न पूछ कितने मुहब्बत के जख्म खाएँ हैं,
के जिनको सोचके दिल सोगवार आज भी है,
वो प्यार जिस के लिए हमने छोड़ दी दुनियां,
वफा की राह में घायल वो प्यार आज भी है, किसी नजर को तेरा इंतेजार आज भी है,
कहाँ हो तुम के ये दिल बेकरार आज भी है,
I Love U dear, Love U so so much.. Still Waiting for You and will wait forever.
http://youtu.be/iD2sVJuZW6A
No comments:
Post a Comment