मैं जहाँ रहूँ, मैं कहीं भी हूँ, तेरी याद साथ है।
मैं जहाँ रहूँ,
मैं कहीं भी हूँ,
तेरी याद साथ है।
किसी से कहुँ
के नहीं कहुँ
ये जो दिल
की बात है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
मैं जहाँ रहूँ,
मैं कहीं भी हूँ,
तेरी याद साथ है।
कहीं तो दिल में यादों की
एक सूली गड़ जाती है
कही हर एक तसवीर बहुंत ही
धुंधली पड़ जाती है
कोई नयी दुनिया के नए
रंगों में खुश रहता है
कोई सब कुछ पाके भी
ये मन ही मन कहता है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
कहीं तो बीते कल की जड़े
दिल में ही उतर जाती है
कहीं जो धागे टूटे तो
मालाएँ बिखर जाती है
कोइ दिल में जगह नई
बातों के लिए रखता है
कोई अपने पलकों पर
यादें के दिए रखता है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
http://www.youtube.com/watch?v=zsfqBLu9lrw
मैं जहाँ रहूँ,
मैं कहीं भी हूँ,
तेरी याद साथ है।
किसी से कहुँ
के नहीं कहुँ
ये जो दिल
की बात है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
मैं जहाँ रहूँ,
मैं कहीं भी हूँ,
तेरी याद साथ है।
कहीं तो दिल में यादों की
एक सूली गड़ जाती है
कही हर एक तसवीर बहुंत ही
धुंधली पड़ जाती है
कोई नयी दुनिया के नए
रंगों में खुश रहता है
कोई सब कुछ पाके भी
ये मन ही मन कहता है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
कहीं तो बीते कल की जड़े
दिल में ही उतर जाती है
कहीं जो धागे टूटे तो
मालाएँ बिखर जाती है
कोइ दिल में जगह नई
बातों के लिए रखता है
कोई अपने पलकों पर
यादें के दिए रखता है
कहने को साथ अपने
एक दुनिया चलती है
पर चुपके इस दिल में
तन्हाई पलती है
बस याद साथ है
तेरी याद साथ है
http://www.youtube.com/watch?v=zsfqBLu9lrw
No comments:
Post a Comment