Monday, 27 January 2014

दिल में हमेशा जिंदा एक ख्वाब रखियेगा

दिल में हमेशा जिंदा एक ख्वाब रखियेगा
चाहे कुछ भी हो उम्मीदों का सैलाब रखियेगा
 
आसमान को छु लेना एक दिन पर अभी वक्त है
पाँव जमीन पर रख, खर्चों का हिसाब रखियेगा

तेरी खुशियों में दुनिया तेरा साथ देगी
मुश्किलों में अपनी सोच लाजवाब रखियेगा

ग़मगीन चेहरे अपनी पहचान खो देते हैं
दर्द में भी मुस्कुराने का मिजाज रखियेगा

नशा मंजिल को पाने का कभी उतरे ना जनाब
अपने अंदर खत्म ना हो ऐसी शराब रखियेगा

किसी रोते को गर तुम चुप करा सको तो जरुर करो
अपने दिल में इंसानित का जज्बा बेहिसाब रखियेगा

तन्हा राहों में भी खुद को तन्हा ना समझना
अपनी ऐसी सोच रख, खुद को कामयाब रखियेगा ।


 

 ख्वाहिश-

No comments:

Post a Comment