पड़ा न फ़र्क़ अनोखी ज़ुबान लिखने से
ज़मीं, ज़मीं ही रही आसमान लिखने से
रहा जिस से तआल्लुक़ हर घडी मेरा
वो बन सका न मेरी जान "जान" लिखने से
पनाह मिल न सकी एक पल कभी मुझको
किसी उजाड़ जगह को मकान लिखने से
कड़ी तपिश से झुलसता रहा बदन मेरा
के धूप, धूप रही सायेबान लिखने से ...!!!
- अज्ञात
ज़मीं, ज़मीं ही रही आसमान लिखने से
रहा जिस से तआल्लुक़ हर घडी मेरा
वो बन सका न मेरी जान "जान" लिखने से
पनाह मिल न सकी एक पल कभी मुझको
किसी उजाड़ जगह को मकान लिखने से
कड़ी तपिश से झुलसता रहा बदन मेरा
के धूप, धूप रही सायेबान लिखने से ...!!!
- अज्ञात
No comments:
Post a Comment