तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तेरे दम से है सलामत, ये बहार याद रखना
मेरे दिल में बस रही है, तेरी आरजू की खुशबू
किसी और का जहाँ में, न चलेगा मुझपे जादू
तेरे नाम पर मिटेगा, दिल-ए-ज़ार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
मेरा कौन है जहाँ में, जो सुने मेरा फसाना
के बदल गया है ज़ानिब, तेरे साथ ही जमाना
जो लुटी खिजां के हाथों, वो बहार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
मुझे याद है कहा था, किसी आश्ना से अपने
जो फिरी कभी वफा से, तो फिरूं खुदा से अपने
मेरे प्यार की निशानी, ये सिंगार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तेरे दम से है सलामत, ये बहार याद रखना
http://youtu.be/EUr3WI7VLSk
-------------------------------------------------------------------
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तेरे दम से है सलामत, ये बहार याद रखना
मेरे दिल में बस रही है, तेरी आरजू की खुशबू
किसी और का जहाँ में, न चलेगा मुझपे जादू
तेरे नाम पर मिटेगा, दिल-ए-ज़ार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तुझे छीन ले न मुझसे किसी मोड़ पर ज़माना
कभी भूल कर भी दिल में ये खयाल तुम न लाना
मेरे बाग में है तुझसे ये बहार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तेरे बात क्या कहूँगी, दिल-ए-मुब्तिला से अपने
जो फिरूं कभी वफा से, तो फिरूं खुदा से अपने
मेरे प्यार की निशानी, ये सिंगार याद रखना
तू जहाँ कहीं भी जाए, मेरा प्यार याद रखना
तेरे दम से है सलामत, ये बहार याद रखना
http://youtu.be/76PlZLmexic
No comments:
Post a Comment