यही वादा लिया था ना
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
मेरी आंखों को देखो तुम
ये कितनी शोख लगती हैं
मेरे होंठों को देखो तुम
हमेशा मुस्कुराते हैं
कोई भी गम अगर आया
उसे हंस कर सहा मैने
मेरे चेहरे को देखो तुम
हमेशा पुरसुकूं होगा
तो सोचोगे
किया था मैने जो तुम से
वो वादा कर दिया पूरा
मगर एक बात है प्यारे
कभी जो वक्त मिल जाए
तो मेरी शायरी पढ़ना
तुम्हें महसूस तो होगा
कहीं तल्खी भरा लहज़ा
कहीं शख्त सा लहज़ा
कही पे दर्द की झीलें
कहीं लहज़ों की कड़वाहत
सुनों में खुश तो हूँ लेकिन
मेरा हर लफ्ज़ रोता है...
मेरा हर लफ्ज़ रोता है...
यही वादा लिया था ना
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
मेरी आंखों को देखो तुम
मेरे होंठों को देखो तुम
मेरे चेहरे को देखो तुम
यही वादा लिया था ना
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
http://www.youtube.com/watch?v=XgkcQ-0QYNw
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
मेरी आंखों को देखो तुम
ये कितनी शोख लगती हैं
मेरे होंठों को देखो तुम
हमेशा मुस्कुराते हैं
कोई भी गम अगर आया
उसे हंस कर सहा मैने
मेरे चेहरे को देखो तुम
हमेशा पुरसुकूं होगा
तो सोचोगे
किया था मैने जो तुम से
वो वादा कर दिया पूरा
मगर एक बात है प्यारे
कभी जो वक्त मिल जाए
तो मेरी शायरी पढ़ना
तुम्हें महसूस तो होगा
कहीं तल्खी भरा लहज़ा
कहीं शख्त सा लहज़ा
कही पे दर्द की झीलें
कहीं लहज़ों की कड़वाहत
सुनों में खुश तो हूँ लेकिन
मेरा हर लफ्ज़ रोता है...
मेरा हर लफ्ज़ रोता है...
यही वादा लिया था ना
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
मेरी आंखों को देखो तुम
मेरे होंठों को देखो तुम
मेरे चेहरे को देखो तुम
यही वादा लिया था ना
हमेशा खुश ही रहना है
तो देखो, देख लो आकर
http://www.youtube.com/watch?v=XgkcQ-0QYNw
No comments:
Post a Comment