पलकों पे आंसूओं को सजाया ना जा सका
उनको दिल का हाल बताया ना जा सका
जख्मों से चूर-चूर था ये दिल मेरा
एक जख्म भी उनको दिखाया ना जा सका
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे भी आयें हैं
जिन को किसी भी लम्हें भुलाया ना जा सका
बस इस ख्याल से कहीं उनको दुख ना हो
हम से तो हाल-ए-दिल भी सुनाया ना जा सका
वो मुस्कुराता था मेरे रुबरु मगर
चेहरे का रंग उनसे छुपाया भी ना जा सका
तन्हाइयों की आग में हम जल गये
मगर फ़ासला उनका मिटाया ना सका
-- अज्ञात
उनको दिल का हाल बताया ना जा सका
जख्मों से चूर-चूर था ये दिल मेरा
एक जख्म भी उनको दिखाया ना जा सका
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे भी आयें हैं
जिन को किसी भी लम्हें भुलाया ना जा सका
बस इस ख्याल से कहीं उनको दुख ना हो
हम से तो हाल-ए-दिल भी सुनाया ना जा सका
वो मुस्कुराता था मेरे रुबरु मगर
चेहरे का रंग उनसे छुपाया भी ना जा सका
तन्हाइयों की आग में हम जल गये
मगर फ़ासला उनका मिटाया ना सका
-- अज्ञात
No comments:
Post a Comment