उनीदी करवटों में रात जब बेचैन होती है ।।
तेरे सपनों की सरग़ोशी मेरी पलकें भिगोती है ।।
सुरीले पल कभी जो साथ हमने गुनगुनाये थे ।
उन्हीं पर ज़िन्दगी अब बेसुरी सी उम्र ढोती है ।।
कभी जब प्यार का वो भूला-बिसरा गीत सुनता हूँ ।
'तेरे ओंठों की ख़ामोशी - मेरी आँखों में होती है ।।'
हैं इतने व्यस्त हम इस रोज़ के घाटे-मुनाफ़े में ।
न तेरा दर्द दुखता है, न मेरी पीर रोती है ।।
कभी फ़ुर्सत मिले तो झील के उस मोड़ पर मिलना !
जहां तू मुस्क़ुराती है तो मेरी सुबह होती है ।।
त्रिवेणी पाठक
तेरे सपनों की सरग़ोशी मेरी पलकें भिगोती है ।।
सुरीले पल कभी जो साथ हमने गुनगुनाये थे ।
उन्हीं पर ज़िन्दगी अब बेसुरी सी उम्र ढोती है ।।
कभी जब प्यार का वो भूला-बिसरा गीत सुनता हूँ ।
'तेरे ओंठों की ख़ामोशी - मेरी आँखों में होती है ।।'
हैं इतने व्यस्त हम इस रोज़ के घाटे-मुनाफ़े में ।
न तेरा दर्द दुखता है, न मेरी पीर रोती है ।।
कभी फ़ुर्सत मिले तो झील के उस मोड़ पर मिलना !
जहां तू मुस्क़ुराती है तो मेरी सुबह होती है ।।
त्रिवेणी पाठक
No comments:
Post a Comment