जब न 'मुद्दों' के सवालात पे रोया जाए।।
तब सियासत ! तेरी औक़ात पे रोया जाए ।।
क्या वही भूख़, वही चीख़, वही ज़ुल्म-ओ-सितम ?
चल ! किसी मज़हबी जज़्बात पे रोया जाए ।।
कर दिया उसके 'बड़ेपन' ने मेरा क़द बौना ।
ऐसी कमज़र्फ़-मुलाक़ात पे रोया जाए ।।
जेब में नोट, बड़ी कार, नया ऐ.सी. घर ।
अब चलो ! देश की हालात पे रोया जाए ।।
ज़िन्दगी, माना हंसाती है बहुत कम, लेकिन
क्या ज़रूरी कि हर इक बात पे रोया जाए ??
त्रिवेणी पाठक
तब सियासत ! तेरी औक़ात पे रोया जाए ।।
क्या वही भूख़, वही चीख़, वही ज़ुल्म-ओ-सितम ?
चल ! किसी मज़हबी जज़्बात पे रोया जाए ।।
कर दिया उसके 'बड़ेपन' ने मेरा क़द बौना ।
ऐसी कमज़र्फ़-मुलाक़ात पे रोया जाए ।।
जेब में नोट, बड़ी कार, नया ऐ.सी. घर ।
अब चलो ! देश की हालात पे रोया जाए ।।
ज़िन्दगी, माना हंसाती है बहुत कम, लेकिन
क्या ज़रूरी कि हर इक बात पे रोया जाए ??
त्रिवेणी पाठक
No comments:
Post a Comment