Thursday, 3 April 2014

मेरे बाद किधर जायेगी तन्हाई

मेरे बाद किधर जायेगी तन्हाई
मैं जो मरा तो मर जायेगी तन्हाई,

 मैं जब रो रो के दरिया बन जाऊँगा
उस दिन पार उतर जायेगी तन्हाई,

 तन्हाई को घर से रुखसत कर तो दो
सोचो किस के घर जायेगी तन्हाई,...

 वीराना हूँ आबादी से आया हूँ
देखेगी तो डर जायेगी तन्हाई,

 यूं आओ कि पांव की भी आवाज ना हो
शोर हुआ तो मर जायेगी तन्हाई .
 

 ----------अज्ञात--------------


No comments:

Post a Comment