तू एक सपना है या बस इक परछाई है
मगर मेरे लिए जीवन भर की कमाई है...
मगर मेरे लिए जीवन भर की कमाई है...
धड़कन दिल से जुदा हुई फिर भी जिया
कभी भी कह न सका कि तू हरजाई है
तेरे जाने के बाद भी मैं कहाँ हूँ अकेला
यादों ने साथ रहने की कसम निभाई है
कहाँ बसा लूं किसी और को कोई बताये
मेरी रग रग में वो एक मूरत समाई है
जब भी मोहब्बत पर लिखने बैठा ‘मधु’
इक सांवली सलोनी सूरत नजर आई है
- M Choubey
कभी भी कह न सका कि तू हरजाई है
तेरे जाने के बाद भी मैं कहाँ हूँ अकेला
यादों ने साथ रहने की कसम निभाई है
कहाँ बसा लूं किसी और को कोई बताये
मेरी रग रग में वो एक मूरत समाई है
जब भी मोहब्बत पर लिखने बैठा ‘मधु’
इक सांवली सलोनी सूरत नजर आई है
- M Choubey
No comments:
Post a Comment