हर ग़म से मुस्कुराने का हौसला मिलता है
ये तो दिल है जो कभी गिरता है तो कभी संभलता है
जलते दिल की रोशनी में ढूंढ लो मंजिल का पता
उस चिराग को देखो जो बड़े शौक से जलता है
इस दर्द भरी दुनिया में खुद को पत्थर बना डालो
वैसा दिल ना रखो जो मोहब्बत में पिघलता है
तुम समझ लेना उम्मीदों की शहनाई उसे
आह जब-जब तुम्हारे दिल से निकलती है
किसी की याद सताये तो शाम का दिल देखो
जो अपनी सुबह के लिये कई रंग बदलता है
जिदंगी चीज है जीने की जी लेते हैं 'दोस्तों'
लाख रोशनी हो मगर ये दिल कहां सभंलता है
-- अज्ञात
ये तो दिल है जो कभी गिरता है तो कभी संभलता है
जलते दिल की रोशनी में ढूंढ लो मंजिल का पता
उस चिराग को देखो जो बड़े शौक से जलता है
इस दर्द भरी दुनिया में खुद को पत्थर बना डालो
वैसा दिल ना रखो जो मोहब्बत में पिघलता है
तुम समझ लेना उम्मीदों की शहनाई उसे
आह जब-जब तुम्हारे दिल से निकलती है
किसी की याद सताये तो शाम का दिल देखो
जो अपनी सुबह के लिये कई रंग बदलता है
जिदंगी चीज है जीने की जी लेते हैं 'दोस्तों'
लाख रोशनी हो मगर ये दिल कहां सभंलता है
-- अज्ञात
No comments:
Post a Comment