दुनिया में युं भी हमने गुज़ारी है जिन्दगी
किश्तों में मिली जैसे उधारी है जीन्दगी
अपना चेहरा भी आइने में मुझे अपना न लगे
किस कदर खुद को बदल कर सवांरी है जिन्दगी
हमसे न पूछों किस-किस दौर से गुज़रे हैं हम
जीते कभी तो कभी खुद ही हारी है जीन्दगी
कभी दुख, कभी सुख, हर एक मौसम है यहा
इम्तेहानों से लडते रहने की तैयारी है जीन्दगी
माँ - बाप की दुआएँ हर मुश्किल आसां करती है
माँ की ममता के जैसे ही कभी प्यारी है जीन्दगी
किसी के रुक जाने से वक्त नहीं रुकता ख्वाहिश
कुछ पल थम जाए और फिर जारी है जीन्दगी
किश्तों में मिली जैसे उधारी है जीन्दगी
अपना चेहरा भी आइने में मुझे अपना न लगे
किस कदर खुद को बदल कर सवांरी है जिन्दगी
हमसे न पूछों किस-किस दौर से गुज़रे हैं हम
जीते कभी तो कभी खुद ही हारी है जीन्दगी
कभी दुख, कभी सुख, हर एक मौसम है यहा
इम्तेहानों से लडते रहने की तैयारी है जीन्दगी
माँ - बाप की दुआएँ हर मुश्किल आसां करती है
माँ की ममता के जैसे ही कभी प्यारी है जीन्दगी
किसी के रुक जाने से वक्त नहीं रुकता ख्वाहिश
कुछ पल थम जाए और फिर जारी है जीन्दगी
- ख्वाहिश
No comments:
Post a Comment