मेरी तरह किसी से मुहब्बत उसे भी थी.
ग़म को छुपा के हंसने की आदत उसे भी थी.
इस दिल से मुझको दुःख के सिवा और क्या मिला,
और दिल से इस किस्म की शिकायत उसे भी थी.
ऐ काश के कुछ पल तो उसके साथ गुज़रते,
उस पल के न मिलने की मलामत उसे भी थी.
तारीकियों में खुद अपने ही साए को ढूँढना,
खुद को तलाश करने की आदत उसे भी थी.
तन्हाइयों में खामशी को गौर से सुनना,
खामोशियों से ऐसी रफाकत उसे भी थी.
मैंने कभी न चाहा के वादे वफ़ा भी हो,
वादे हज़ार करने की आदत उसे भी थी.
आँखों में लिए आंसू रातों को जागना,
मेरी तरह किसी से मुहब्बत उसे भी थी.
ग़म को छुपा के हंसने की आदत उसे भी थी.
इस दिल से मुझको दुःख के सिवा और क्या मिला,
और दिल से इस किस्म की शिकायत उसे भी थी.
ऐ काश के कुछ पल तो उसके साथ गुज़रते,
उस पल के न मिलने की मलामत उसे भी थी.
तारीकियों में खुद अपने ही साए को ढूँढना,
खुद को तलाश करने की आदत उसे भी थी.
तन्हाइयों में खामशी को गौर से सुनना,
खामोशियों से ऐसी रफाकत उसे भी थी.
मैंने कभी न चाहा के वादे वफ़ा भी हो,
वादे हज़ार करने की आदत उसे भी थी.
आँखों में लिए आंसू रातों को जागना,
मेरी तरह किसी से मुहब्बत उसे भी थी.
No comments:
Post a Comment