खुद को ही खुद से जुदा कर गये,
इस कदर हम किसी से वफा कर गये.
उम्मीद थी जिन से जिदंगी की मुझे,
वो ही मेरी हस्ती को फना कर गये.
मैंने उसे चाहा उस से कुछ नहीं,
फिर ना जाने क्यों वो दगा कर गये.
ना मेरा प्यार कम हुआ ना उस की नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये.
सजा मिली दिल लगाने की तो एहसास हुआ,
मुहब्बत की कैसी हम खता कर गये.
-- Unknown
इस कदर हम किसी से वफा कर गये.
उम्मीद थी जिन से जिदंगी की मुझे,
वो ही मेरी हस्ती को फना कर गये.
मैंने उसे चाहा उस से कुछ नहीं,
फिर ना जाने क्यों वो दगा कर गये.
ना मेरा प्यार कम हुआ ना उस की नफरत,
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये.
सजा मिली दिल लगाने की तो एहसास हुआ,
मुहब्बत की कैसी हम खता कर गये.
-- Unknown
No comments:
Post a Comment