फ़लक से चाँद तारे तोड़ लाऊं तो क्या बात हो
तुम मुझे देख कर मुस्कुराओ तो क्या बात हो
ये बात मैनें कभी कही ही नहीं किसी से अब तलक
तुम ये बिना कहे ही समझ जाओ तो क्या बात हो
चाँद रात में भी घर मेरा रोशन नहीं होता
कभी तुम यहां से भी गुजर जाओ तो क्या बात हो
जमाने भर से छुप कर देखता हूँ तुम्हें मैं
तुम इस राज से खुद परदा हटाओ तो क्या बात हो
कभी तुमसे कह नहीं सका 'अब्रार' कि मोहब्बत है
तुम बस इस कलाम से समझ जाओ तो क्या बात हो
-----अब्रार-----
तुम मुझे देख कर मुस्कुराओ तो क्या बात हो
ये बात मैनें कभी कही ही नहीं किसी से अब तलक
तुम ये बिना कहे ही समझ जाओ तो क्या बात हो
चाँद रात में भी घर मेरा रोशन नहीं होता
कभी तुम यहां से भी गुजर जाओ तो क्या बात हो
जमाने भर से छुप कर देखता हूँ तुम्हें मैं
तुम इस राज से खुद परदा हटाओ तो क्या बात हो
कभी तुमसे कह नहीं सका 'अब्रार' कि मोहब्बत है
तुम बस इस कलाम से समझ जाओ तो क्या बात हो
-----अब्रार-----
No comments:
Post a Comment