Uski Aankho me Muhabbat ka Sitara Hoga.
उसकी आँखों में मुहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा वो शख्स हमारा होगा
तुम जहाँ मेरे लिए सीपियाँ चुनती होगी
वो किसी और ही दुनिया का किनारा होगा
जि़न्दगी अब के मेरा नाम शामिल ना करना
गर ये तय है कि यही खेल दुबारा होगा
जिसके होने से मेरी सांस चला करती थी
किस तरह उसके बगैर अपने गुज़ारा होगा
ये अचानक जो उजाला सा हुआ जाता है
दिल ने चुपके से तेरा नाम पुकारा होगा
इश्क करना है तो दिन रात उसे सोचना है
और कुछ ज़हन मे आया तो खसारा होगा
ये जो पानी में चला आया सुनहरी सा गरूर
उसने दरिया में कहीं पाँव उतारा होगा
कौन रोता है यहा रात के सन्नाटों में
मेरे जैसा ही कोई हिज्र का मारा होगा
मुझको मालूम हो ज्योंही मैं कदम रखूंगा
जिंदगी तेरा कोई और किनारा होगा
जो मेरी रूह में बादल से गरज़ते हैं
उसने सीने में कोई दर्द उतारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लुंगा उसको
मेरे मौला का ज्योंही इशारा होगा।
उसकी आँखों में मुहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा वो शख्स हमारा होगा
--- Wassi Shah Poetry..
http://youtu.be/lkG4yIHoNE8
उसकी आँखों में मुहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा वो शख्स हमारा होगा
तुम जहाँ मेरे लिए सीपियाँ चुनती होगी
वो किसी और ही दुनिया का किनारा होगा
जि़न्दगी अब के मेरा नाम शामिल ना करना
गर ये तय है कि यही खेल दुबारा होगा
जिसके होने से मेरी सांस चला करती थी
किस तरह उसके बगैर अपने गुज़ारा होगा
ये अचानक जो उजाला सा हुआ जाता है
दिल ने चुपके से तेरा नाम पुकारा होगा
इश्क करना है तो दिन रात उसे सोचना है
और कुछ ज़हन मे आया तो खसारा होगा
ये जो पानी में चला आया सुनहरी सा गरूर
उसने दरिया में कहीं पाँव उतारा होगा
कौन रोता है यहा रात के सन्नाटों में
मेरे जैसा ही कोई हिज्र का मारा होगा
मुझको मालूम हो ज्योंही मैं कदम रखूंगा
जिंदगी तेरा कोई और किनारा होगा
जो मेरी रूह में बादल से गरज़ते हैं
उसने सीने में कोई दर्द उतारा होगा
काम मुश्किल है मगर जीत ही लुंगा उसको
मेरे मौला का ज्योंही इशारा होगा।
उसकी आँखों में मुहब्बत का सितारा होगा
एक दिन आएगा वो शख्स हमारा होगा
--- Wassi Shah Poetry..
http://youtu.be/lkG4yIHoNE8
No comments:
Post a Comment