Wednesday, 7 August 2013

है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या

 Hai Tere Saath Meri wafa, Main Nahin to Kya.

है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या
ज़िंदा रहेगा प्यार मेरा, मैं नहीं तो क्या
.
तेरे लिये उजालों की कोई कमी नहीं
सब तेरी रोशनी है, मेरी रोशनी नहीं
कोई नया चिराग़ जला, मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या
.
कुछ धड़कनों का ज़िक्र हो, कुछ दिल की बात हो
मुमकिन है इसके बाद, न दिन हो न रात हो
मेरे लिये न अश्क़ बहा, मैं नहीं तो क्या
है तेरे साथ मेरी वफ़ा, मैं नहीं तो क्या
.
http://youtu.be/hazEg3H8fHc

No comments:

Post a Comment