Main Jaanta hoon tum mujhse bahut muhabbat karti ho.
" मेरी एक अल्ल्हड़ सी हँसी
तुम्हारी जरा सी बात पर
लापरवाह सी , खिल जाती है.
... और ..मेरी हर रात ,
तुम्हारे इंतज़ार मैं गुज़र जाती है.
.वो ढेर सारी बेमोल सी बाते
.जो मैं सारा दिन तुमसे करती हू
.और वो बेमतलब सी शिकायते
.जिनसे तुम्हारे कान भरती हू
.कुछ बचकाने से सवाल
.जिनसे तुम्हें सताती हूँ
. .और कभी बेवजह ही
.तुमसे रूठ जाती हूँ
. . और तब भी जब ..
मैं ,बेबात ही तुमसे
. झगड़ पड़ती हूँ
.तुम समझ तो जाते हो न
तुमसे कितनी मुहब्बत करती हूँ. "
जानता हूँ आप मुझसे बहुत मुहब्बत करते हो ... Missing You my love.
" मेरी एक अल्ल्हड़ सी हँसी
तुम्हारी जरा सी बात पर
लापरवाह सी , खिल जाती है.
... और ..मेरी हर रात ,
तुम्हारे इंतज़ार मैं गुज़र जाती है.
.वो ढेर सारी बेमोल सी बाते
.जो मैं सारा दिन तुमसे करती हू
.और वो बेमतलब सी शिकायते
.जिनसे तुम्हारे कान भरती हू
.कुछ बचकाने से सवाल
.जिनसे तुम्हें सताती हूँ
. .और कभी बेवजह ही
.तुमसे रूठ जाती हूँ
. . और तब भी जब ..
मैं ,बेबात ही तुमसे
. झगड़ पड़ती हूँ
.तुम समझ तो जाते हो न
तुमसे कितनी मुहब्बत करती हूँ. "
जानता हूँ आप मुझसे बहुत मुहब्बत करते हो ... Missing You my love.
No comments:
Post a Comment