Monday, 29 July 2013

पत्थर बना दिया मुझे रोने नहीं दिया

Pathar Bana Diya Mujhe, Rone Nahin Diya..

पत्थर बना दिया मुझे रोने नहीं दिया
दामन भी तेरे गम ने भिगोने नहीं दिया

तनहाईयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं...
शब भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया

आँखों मे आकर बैठ गयी अश्क़ो की लहर
पलकों पे कोई ख्वाब पे पिरोने नहीं दिया

दिल को तुम्हारे नाम के आँसू अज़ीज़ थे
दुनिया का कोई दर्द समोने नहीं दिया

'नासिर' यूँ उसकी याद चली हाथ थाम के
मेले मे इस जहान के खोने नहीं दिया

http://youtu.be/Qf1lVsICO6Q 

No comments:

Post a Comment