Tuesday, 30 July 2013

बात दिन की नहीं, अब रात से डर लगता है

Baat Din Ki Nahin, Ab Raat se dar Lagta hai..

बात दिन की नहीं,
अब रात से डर लगता है

घर है कच्चा मेरा
बरसात से डर लगता है

तेरे तोहफे ने तो बस खून के आँसू ही दिए
ज़िन्दगी अब तेरे सौगात से डर लगता है

प्यार को छोड़ कर तुम और कोई बात करो
अब मुझे प्यार की हर बात से डर लगता है

मेरे खातिर कहीं बदनाम न वो हो जाएं
इस लिए उसकी मुलाकात से डर लगता है।


http://www.youtube.com/watch?v=H2H9FPbdW4k&feature=share&list=PLpG1Fr8qArELeWNW76n_rGQ_sKFaWEKkk

No comments:

Post a Comment