उस शख्स को मेरा हल्का सा एहसास तो है
बे-दर्द सही वो मेरा हमराज तो है
वो आये ना आये मेरे पास लेकिन
शिद्दत से मुझे उसका इंतजार तो है
अभी नहीं तो क्या हुआ मिल ही जायेंगे कभी
मेरे दिल में उस से मिलने की आस तो है
प्यार की गवाही मेरे आसूँओं से ना माँग
बरसती नहीं आँखें मगर दिल उदास तो है
-अज्ञात
बे-दर्द सही वो मेरा हमराज तो है
वो आये ना आये मेरे पास लेकिन
शिद्दत से मुझे उसका इंतजार तो है
अभी नहीं तो क्या हुआ मिल ही जायेंगे कभी
मेरे दिल में उस से मिलने की आस तो है
प्यार की गवाही मेरे आसूँओं से ना माँग
बरसती नहीं आँखें मगर दिल उदास तो है
-अज्ञात
No comments:
Post a Comment