खिलखिलाती मुस्कुराहट के पीछे ग़म की कहानी तो नहीं
हालात से हार मान जायें ऐसी उम्र-ए-जवानी तो नहीं
दिल लाख अकेला ही सही इस दुनिया की भीड़ में
पर जिदंगी को ही गंवा देना ये जिदंगानी तो नहीं
जिंदा तो हैं हम सब पर जीस्त की कोई लज्जत नहीं
जिदंगी को जियो, आत्म-हत्या कायरता की निशानी तो नहीं
दिल में सवालों का बोझ हो तो पूछ कर हलका करो इस दिल को
दिल में सब रख कर जीना, यूं जीने में कोई आसानी तो नहीं
ऐ खुदा मेरी दुआ है सबको महफूज रखो किसी भी सितम से
जिदंगी तेरी देन है, 'ख्वाहिश' तुझसे कोई बात मुझे छुपानी तो नहीं
ख्वाहिश
हालात से हार मान जायें ऐसी उम्र-ए-जवानी तो नहीं
दिल लाख अकेला ही सही इस दुनिया की भीड़ में
पर जिदंगी को ही गंवा देना ये जिदंगानी तो नहीं
जिंदा तो हैं हम सब पर जीस्त की कोई लज्जत नहीं
जिदंगी को जियो, आत्म-हत्या कायरता की निशानी तो नहीं
दिल में सवालों का बोझ हो तो पूछ कर हलका करो इस दिल को
दिल में सब रख कर जीना, यूं जीने में कोई आसानी तो नहीं
ऐ खुदा मेरी दुआ है सबको महफूज रखो किसी भी सितम से
जिदंगी तेरी देन है, 'ख्वाहिश' तुझसे कोई बात मुझे छुपानी तो नहीं
ख्वाहिश
No comments:
Post a Comment