आज दिल बहुत बेचैन है मुनसीब समझो तो
बस इतना बता दो.....कही तुम उदास तो नहीं...!!
~~~~~~
जैसे के सिर्फ सर को झुका देना कभी सजदा नहीं होता
वैसे ही दो राहें अलग हो जाने से कभी कोई जुदा नहीं होता
किसी रंग-रूप में, कभी छाउ-धुप में बदल ही जाते हैं सब
सच कहते हैं लोग, "हालात बुरे होते हैं आदमी बुरा नहीं होता"
एक-एक लफ्ज़ सलीके से किताब-ए-दिल में उतारता हूँ मैं
कभी पूछो किसी शायर से,क्या-क्या उस के दिल मे छुपा नहीं होता
जहां जहां इंसान जाता है उस के हिस्से की वीरानी भी साथ जाती हैं
दुनिया की भीड़ में बहुत लोग मिलते हैँ पर हर कोई अपना नहीं होता
तुझसे मिलने की ख़ुशी फिर जुदा होने का मलाल साथ लिए चलता हूँ
सूना है दिल में गीले-शिकवे रख कर बिछड़ना कभी अच्छा नहीं होता
चेहरे से जो ज़ाहिर हो वो तो दुनिया भी जान जाती हैँ 'साहेब'........!!!!!
दिल के अंदर भी झाँक कर जो देखे,"ख्वाहिश" ऐसा कोई आइना नही होता
~~~~~ख्वाहिश~~~~~~~
बस इतना बता दो.....कही तुम उदास तो नहीं...!!
~~~~~~
जैसे के सिर्फ सर को झुका देना कभी सजदा नहीं होता
वैसे ही दो राहें अलग हो जाने से कभी कोई जुदा नहीं होता
किसी रंग-रूप में, कभी छाउ-धुप में बदल ही जाते हैं सब
सच कहते हैं लोग, "हालात बुरे होते हैं आदमी बुरा नहीं होता"
एक-एक लफ्ज़ सलीके से किताब-ए-दिल में उतारता हूँ मैं
कभी पूछो किसी शायर से,क्या-क्या उस के दिल मे छुपा नहीं होता
जहां जहां इंसान जाता है उस के हिस्से की वीरानी भी साथ जाती हैं
दुनिया की भीड़ में बहुत लोग मिलते हैँ पर हर कोई अपना नहीं होता
तुझसे मिलने की ख़ुशी फिर जुदा होने का मलाल साथ लिए चलता हूँ
सूना है दिल में गीले-शिकवे रख कर बिछड़ना कभी अच्छा नहीं होता
चेहरे से जो ज़ाहिर हो वो तो दुनिया भी जान जाती हैँ 'साहेब'........!!!!!
दिल के अंदर भी झाँक कर जो देखे,"ख्वाहिश" ऐसा कोई आइना नही होता
~~~~~ख्वाहिश~~~~~~~
No comments:
Post a Comment