डर है जिसका वही न हो जाए
तू कहीं अजनबी न हो जाए
दर्द औरों का गर समझने लगे
आदमी आदमी न हो जाए
चन्द ख़ुशियों से आशना हूँ मैं
रंज को आगही न हो जाए
मैं यही सोच कर हूँ चुप अब तक
बेसबब दुश्मनी न हो जाए
मौत के वक़्त देख कर उनको
ख़्वाहिशे ज़िन्दगी न हो जाए
शेर मेरे हैं जुगनुओं की तरह
बज्म़ में रौशनी न हो जाए
तुम भी लहज़ा बदल के बात करो
'शायर' ऐसा कभी न हो जाए
शायर देहलवी
तू कहीं अजनबी न हो जाए
दर्द औरों का गर समझने लगे
आदमी आदमी न हो जाए
चन्द ख़ुशियों से आशना हूँ मैं
रंज को आगही न हो जाए
मैं यही सोच कर हूँ चुप अब तक
बेसबब दुश्मनी न हो जाए
मौत के वक़्त देख कर उनको
ख़्वाहिशे ज़िन्दगी न हो जाए
शेर मेरे हैं जुगनुओं की तरह
बज्म़ में रौशनी न हो जाए
तुम भी लहज़ा बदल के बात करो
'शायर' ऐसा कभी न हो जाए
शायर देहलवी
No comments:
Post a Comment