Monday, 12 May 2014

हुनर को सुधार ले मौला


चन्दन के पेड़ों से तू सांप उतार ले मौला
या सांप के अंदर का जहर मार ले मौला

तेरे बनाये सिलसिले बड़े ही बेढब हो गये
कौशल बढ़ा अपने हुनर को सुधार ले मौला

तेरे गढ़े हुए बंदे बदबू मारने लगे हैं बहुत
किसी और जहाँ से मिट्टी उधार ले मौला

बिकने लगे हैं सत्य, ईमान रद्दी के भाव
धरती पर उतर हाथों में बाजार ले मौला

जहाँ के हालातों से गर नावाकिफ है ‘मधु’
तीन रूपये निकाल और अखबार ले मौला

-डॉ. मधुसूदन चौबे

No comments:

Post a Comment