Saturday, 17 May 2014

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है

मंजिलें क्या है रास्ता क्या है
हौसला हो तो फासला क्या है

वो सज़ा देकर के दूर जा बैठा
किस से पूछूं मेरी खता क्या है

जब भी चाहेगा छीन लेगा वो
सब उसी का है आप का क्या है

तुम हमारे करीब बैठे हो
अब दवा किसी अब दुआ क्या है

चांदनी आज किस लिए नम है
चांद की आँख में चुभा क्या है।

- अज्ञात

No comments:

Post a Comment