Saturday, 17 May 2014

जीवन का कम्प्यूटर मंदिर बन जाएगा, वालपेपर में माँ का सीन रखें


दिल के कोने में भी एक रिसायकल बिन रखें
किसी को हटाने से पहले यहाँ कुछ दिन रखें

खुद को उसकी जगह रखकर जरुर देखा जाए
जब कभी किसी पर आरोप कोई संगीन रखें

पहले करें मस्तिष्क का सीपीयू हो वायरस फ्री
फिर भले मजे से चेहरे का मॉनीटर रंगीन रखें

जुबाँ ‘इनपुट’ ‘आउटपुट’ करे सही डाटा सदा
रूह के चिराग को घिसने वाला अलादीन रखें

जीवन का कम्प्यूटर मंदिर बन जाएगा ‘मधु’
वालपेपर में ऐश्वर्या की जगह माँ का सीन रखें


-डॉ. मधुसूदन चौबे 

No comments:

Post a Comment