तुम नहीं गम नहीं कोई ख्वाब नहीं ।
दर्द है दर्द का हिसाब नहीं ।
तारों को रात भर मै क्यूँ देखूं ।
तुम नहीं कोई आफ़ताब नहीं ।
दर्द है दर्द का हिसाब नहीं ।
तारों को रात भर मै क्यूँ देखूं ।
तुम नहीं कोई आफ़ताब नहीं ।
सब्र छलका है इस पैमाने से ।
इसमें थोड़ी भी तो शराब नहीं ।
शबेफुर्कत तक पहुंचती है भले ।
राहे इश्क इतनी भी ख़राब नहीं ।
तुम बना लो इमारतें कितनी ।
रेत के घरौंदो का जवाब नहीं ।
हुस्न हो और बफा परस्त भी हो ।
ऐसा कोई यहाँ शबाब नहीं ।
दर्द की इबारते हो ना जिसमें ।
इश्क की कोई भी किताब नहीं ।
योगेन्द्र पाठक चंदौली
इसमें थोड़ी भी तो शराब नहीं ।
शबेफुर्कत तक पहुंचती है भले ।
राहे इश्क इतनी भी ख़राब नहीं ।
तुम बना लो इमारतें कितनी ।
रेत के घरौंदो का जवाब नहीं ।
हुस्न हो और बफा परस्त भी हो ।
ऐसा कोई यहाँ शबाब नहीं ।
दर्द की इबारते हो ना जिसमें ।
इश्क की कोई भी किताब नहीं ।
योगेन्द्र पाठक चंदौली
No comments:
Post a Comment