कि उससे जुदा हो कर भी
जीने की आदत सी हो गई,
जीने की आदत सी हो गई,
वो लौट के आयेगे दिल को
बहलाने की आदत सी हो गई,
बहलाने की आदत सी हो गई,
उसके वादे पे किया भरोसा हमने
उसका इंतजार करने की आदत सी हो गई,
उसका इंतजार करने की आदत सी हो गई,
खुशी में भी हम क्या मुस्कुराते कि
उसकी जुदाइ में रोने की आदत सी हो गई,
उसकी जुदाइ में रोने की आदत सी हो गई,
काफिले निकल गये हमें तन्हा छोड़ कर
अब तो तन्हा सफर की आदत सी हो गई,
अब तो तन्हा सफर की आदत सी हो गई,
हर मोड पर मिली गम की परछाइयाँ
जिदंगी से समझौता करने की आदत सी हो गई..
जिदंगी से समझौता करने की आदत सी हो गई..
- अज्ञात
No comments:
Post a Comment