Saturday, 31 May 2014

आदत सी हो गई

कि उससे जुदा हो कर भी 
जीने की आदत सी हो गई,
वो लौट के आयेगे दिल को 
बहलाने की आदत सी हो गई,
उसके वादे पे किया भरोसा हमने 
उसका इंतजार करने की आदत सी हो गई,
खुशी में भी हम क्या मुस्कुराते कि 
उसकी जुदाइ में रोने की आदत सी हो गई,
काफिले निकल गये हमें तन्हा छोड़ कर 
अब तो तन्हा सफर की आदत सी हो गई,
हर मोड पर मिली गम की परछाइयाँ 
जिदंगी से समझौता करने की आदत सी हो गई.. 
- अज्ञात

No comments:

Post a Comment